Mukhyamantri udyami yojana 2024 क्या है apply कैसे करे ?

Mukhyamantri udyami yojana मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सरकार द्वारा शरू  की गयी योजना है,जिसका उदेस्य राज्य में लघु  उद्योग को बढ़ाना है | इस योजना में सर्कार वैसे युवा जो खुद का नया रोजगार शुरू करना चाहते है बिहार सरकार उन्हें 10 लाख का ऋण  दे रही है जिस पर 5 लाख तक सब्सिडी भी दे रही है | इस योजना के तहत सरकार राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है | इस योजना का उदेस्य राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और बेरोजगारी को कम करना है |  इस योजना के लिए नए आवेदन 1 जुलाई से सुरु होंगे जिसकी सूचना बिहार उद्योग के विभाग के मुख्य सचिव संदीप पोंड्रिक ने अपने ट्विटर पर दी है | उन्होंने ये बताया है की इस योजना के लिए नए आवेदन१ जुलाई से लेकर ३१ जुलाई तक  ऑनलाइन लिए जायेंगे  | आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े | 

Mukhyamantri udyami yojana क्या है 

यह योजना बिहार सर्कार द्वारा शुरू की गई है जिसका उदेस्य राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है |इस योजना के तहत वैसे युवा जो 18 से लेकर 50 साल के अंदर की उम्र के है उन्हें सर्कार नया उद्योग लगाने के लिए 10 लाख तक का ऋण देगी | इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेंगे |  अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तोह 1 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करसकते है | 

Mukhyamantri udyami yojana को शुरू करने का  उद्देश्य क्या है 

 

  • इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बिहार में बेरोजगारी को काम करना है | 
  • इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करना चाहती है| 
  • इस योजना से सरकार राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है | 
  • इस योजना के माध्यम से राजय के अनुसूचित जाति ,   अनुसूचित जनजाति ,अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओ का आये को बढ़ाना है | 
  • बिहार राज्य के युवाओ के अंदर उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है | 

Mukhyamantri udyami yojana से जुड़े कुछ प्रमुख बिंदु 

 

  • इस योजना के अंदर परियोजना लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी के रूप में सरकार के द्वारा दिया जायेगा | 
  • इस योजना का  लाभ उठाने के लिए  बिहार का निवासी होना जरूरी है | 
  • इस  योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योग की स्थापना के लिए ही ऋण और सब्सिडी दिया जाता है | 
  • योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा | 
  • योजना के अंदर स्वीकृत राशि का भुगतान  अधिकतम तीन किस्तों में किया जायेगा | 

 

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्नलिखित है 

  • बिहार का स्थायी निवासी हो लाभार्थी 
  • कम से कम 20+2 आई टी आई ,पॉलिटेक्निक ,डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो | 
  • आवेदक की उम्र 18 से लेकर 50 साल तक होनी चाहिए | 
  • प्रस्तावित फॉर्म के नाम से चालू खाता हो | 
  • प्रोप्राइटरशिप के मामले मे आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता या फर्म के नाम से चालू खाता मान्य होगा | 
  • आवेदन इकाई प्रोप्राइटरशिप फर्म पार्टनरशीप फर्म LLP अथवा pvt.ltd. company हो | 
  • लाभार्थी अनुसूचित जाती /अनुसूचित जन जाती /अति पिछड़ा वर्ग /महिला /युवा /अल्पसंखयक के अंतर्गत हो | 

ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण-पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • फोटो (size 120 kb )
  • हस्ताक्षर का नमूना 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • संगठन का प्रमाण पत्र 
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र 

 

Mukhyamantri udyami yojana के लिए आवेदन कैसे करे 

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • उसके बाद आपको रजिस्टर करना होगा | रजिस्टर करने के लिए वेबसाइट में पंजीकरण का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे और अपना डिटेल भरकर कर पंजीकरण कर ले | 
  • पंजीकरण के बाद  आपके नंबर पर पासवर्ड भेजा गया होगा जिसे भरकर login कर ले | 
  • login करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी बताना होगा जैसे व्यक्तिगत जानकारी ,शिक्षा ,उसे ध्यान से भर ले | 
  • उसके बाद आपसे जरुरी दस्तावेज मांगे जायेगे जैसे जाति प्रमाण पत्र शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र ,आवासीय प्रमाण पत्र ,उसकी फोटो कॉपी जमा अपलोड कर दे | 
  • उसके बाद” फॉर्म का जांच करे” पर क्लीक करें | उसके बाद अच्छे से चेक कर ले की आपने जो जानकारी भरी है वह सही है या नहीं | 
  • “उसके बाद फॉर्म जमा करें” के ऑप्शन पर क्लिक करे | उसके बाद अब आपका फॉर्म जमा हो जायेगा | 

FAQ

Q: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कितना लोन दिया जाता जाता है ?

ANS : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में  10 लाख तक का लोन  दिया जाता है | 

  Q : उद्यमी योजना में लोन पर कितनी सब्सिडी दी जाती है ?

ANS : उद्यमी योजना में 10 लाख के लोन पर 50 % की सब्सिडी दी जाती है | 

Q : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा ?

ANS : उद्यमी योजना में आवेदन करने के लिए निवेश प्रमाण पत्र ,जाती प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,इत्यादि ,बाकि दस्तावेज के आर्टिकल को पूरा पढ़े | 

Leave a Comment