PM VISHWAKARMA YOJANA 2024 क्या है? और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

PM Vishwakarma Yojana भारत की अर्थव्यवस्था इस दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ,और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी बनने वाली है | इस अर्थव्यवस्था को बनाने में कारीगरों और शिल्पकारों का बड़ा योगदान है | यह ज्यादातर स्वरोजगार  करते है और  हाथ और अपने औजारों से काम करते है | इन कारीगरों और शिल्पीकारो में लोहार,सुनार , कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार आदि आते है इन्ही को विश्वकर्मा कहा जाता है | pm विश्वकर्मा योजना की शुरुआत  इन्ही शिल्पकारो की आर्थिक सहायता करने के लिए की गई है | इस योजना का लाभ क्या है उदेस्य क्या है ?इस योजना के लिए कैसे आवेदन करें ? इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी के लिए इस ारिक्ले को पूरा पढ़े | 

pm vishwakarma yojana  क्या है 

इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 2023 में की है जिसका उद्देश्य देश के कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक मदद करना है | इस योजना में सरकार शिल्पकारों को 3 लाख का लोन कम ब्याज पर बिना किसी गारंटी के देगी | इस योजना में सरकार नए और बेहतर औज़ार खरीदने के लिए 15000 की अतिरिक्त राशि प्रदान करेगी जो डायरेक्ट आपके बैंक खाते  में भेजी जायेगी  | कारीगरों को अपनी कौशल को बढ़ाने के लिए 5 से 15 दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी |  इस योजना का  उद्देश्य देश में डिजिटल सशक्तिकरण  को बढ़ावा देने केलिए कारीगरों क्र बिच डिजिटल लेनदेन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है | इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहनेवाले कारीगरों को मिलेगा | इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कारीगरों की आर्थिक स्थिति बेहतर करना और उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है | 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य 

  • इस योजना का उद्देश्य कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता प्रदान करना ,ताकि वे  योजना का पूरा लाभ  प्राप्त कर सके | 
  • इन कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देना ताकि उनका कौशल और निखर सके | 
  • कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देने के  लिए उपयुक्त प्रशिक्षण अवसर प्रदान कराना  | 
  • इस योजना का उद्देश्य इन कारीगरों को बेहतर और आधुनिक  उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है ,ताकि इससे उनके क्षमता ,उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ सके | 
  • इस योजना का उद्देश्य देश के  कारीगरों को आसानी से बिना गारंटी  लोन प्रदान करना  | 
  • मिलने वाले लोन की ब्याज पर सब्सिडी भी प्रदान करना | 
  • विकास के नए अवसरों तक पहुँचने में उनकी मदद करने के लिए ब्रांड प्रचार और बाजार  संपर्क के लिए एक मंच प्रदान करना | 

 

PM VISHWAKARMA YOJANA लाभ एवं विशेषता

 

इस योजना में कारीगरों और शिल्पकारों को भिन्न प्रकार के माध्यमों से सहायता प्रदान की जाएगी जो कुछ इस प्रकार है –

  • pm विश्वकर्मा पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र -:  इस योजना के अंदर कारीगरों को pm विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और pm विश्वकर्मा ID कार्ड दिया जायेगा | ए प्रमाण पत्र उन्हें विश्वकर्मा के रूप में मान्यता प्रदान करेगा ,जिसकी मदद से वे इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते है | pm विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और ID कार्ड डिजिटल एवं भौतिक रूप में प्रदान की जाएगी | 

 

  • कौशल प्रशिक्षण -: इस योजना के तहत कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जो इनके कौशल को बढ़ाने में इनकी मदद करेगा | इन प्रशिक्षण में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कैसे केरते है ?यह भी सिखाया  जायेगा | 
  • नए औज़ार के लिए प्रोत्साहन -: इस योजना के अंदर लाभार्थी को  नए और आधुनिक औज़ार खरीदने के लिए 15000 की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी | इन आधुनिक औज़ार की मदद से वे अपनी उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ा सकते  है | 

 

  • आर्थिक सहायता :- इस योजना में  लाभार्थियों को 3 लाख तक की लोन बिना किसी गारंटी के दी जाएगी | यह लोन दो किस्तों में दी जाएगी ,जिसमे पहली क़िस्त 1 लाख  की होगी और दूसरी क़िस्त 2 लाख की | दूसरी क़िस्त का पैसा तब मिलेगा जब आप अपनी पहली क़िस्त 18 महीने में  लौटा देते है | इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के ब्याज पर सरकार  के द्वारा सब्सिडी भी  दी जाएगी | 

 

  • मार्केटिंग सपोर्ट :- कारीगरों को  उत्पादों को लोगों तक पहुंचने के लिए विज्ञापन और ब्रांडिंग की जरुरत पड़ती है | नेशनल कमिटी ऑफ़ मार्केटिंग (NCM) पंजीकृत कारीगरों और शिल्पकारो के उत्पादों  की  ब्रांडिंग  और प्रचार करने में सहायता प्रदान करेगी | सही ब्राण्डिं और प्रमोशन की कदद से शिल्पकार अपने सामान को बाजार में आसानी से बेच सकते है | 

इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा : 

  • सोनार 
  • कुम्हार 
  • मूर्तिकार 
  • ताला बनाने वाले 
  • बढ़ई  
  • लोहार 
  • राजमिस्त्री 
  • नाइ 
  • मालाकार 
  • धोबी 
  • दर्ज़ी 
  • कारपेंटर 
  • नाव बनाने वाले 
  • अस्त्र बनाने वाले 
  • मछली का जाला बनाने वाले 
  • चटाई और झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक खिलौना बनाने वाले

PM VISHWAKARMA YOJANA के लिए पात्रता

  • वैसे कारीगर और शिल्पकार जो अपने हाथो से काम करता हो और परिवार आधारित पारंपरिक व्यापार चलाता हो ,इस योजना का लाभ उठा सकता   है | 
  • लाभार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए | 
  • इस योजना के तहत उन्ही को लोन मिलेगा जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में केंद्र एवं राज्य के द्वारा चलाई  व्यवसाय विकास के इसी तरह के ऋण आधारित योजनाओं ,जैसे PMGP ,PM स्वनिधि ,MUDRA लोन के तहत ऋण नहीं लिया हो | 
  • इस योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही मिलेगा | योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए ,एक परिवार को पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों  से मिलकर परिभाषित किया गया है |  
  • अगर आपके परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा | 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन के  लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक अकाउंट पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • ईमेल ID 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

PM Vishwakarma Yojana में आवेदन की प्रक्रिया 

इस योजना के आवेदन के लिए आपको COMMON SERVICE CENTER जाना होगा | आवेदन आप CSC के द्वारा ही करवा सकते है | 

 

  • आवेदन करने के लिए आप को पहले रजिस्टर करना होगा | 
  • इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | उसके बाद LOGIN IN पर क्लिक करना होगा ,उसके बाद CSE -Register Artisan पे क्लिक करना होगा | वह पर आपको अपना आधार नंबर डालकर  रजिस्टर कर लेना है | 
  • उसके बाद आपको लॉगिन करना है जससे आपके सामने अप्लीकेशन फॉर्म खुल के आएगा | अब आपको आना पर्सनल इन्फॉर्मेशन फील  करना होगा | 
  • पर्सनल इनफार्मेशन भरने के बाद आपको अपना bank detail भरना होगा | उसके बाद आपको कितना लोन चाहिए उसके बारे में भरना है ,उसके बाद आपके सामने declaration का पेज चल  के आएगा जिसपे आपको किस करके सब्मिट करना है | 
  • उसके बाद आपके सामने certificate को डाउनलोड करने का विकल्प आएगा जिससे आपको डाउनलोड कर लेना है | 
  • आपका आवेदन complete हो गया है ,अब आप लॉगिन कर के अपने आवेदन की स्थिति पता लगा सकते है | 

FAQ 

Q :  योजना में मिलने वाली लोने की राशि कितनी है ?

ANS : इस योजना में 3 लाख तक का लोने बिना गारंटी के दिया जायेगा | यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी | पहली क़िस्त 1 लाख की और दूसरी क़िस्त 2 लाख की होगी | 

 

 

Leave a Comment